उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: मारपीट में किशोरी की मौत, परिजनों ने शव रख किया सड़क जाम

महराजगंज में मारपीट में घायल एक किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इसके साथ ही पुलिस भी लगातार परिजनों को समझाने में जुटी रही और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

हंगामा करते परिजन व ग्रामीण.

By

Published : Sep 23, 2020, 5:04 PM IST

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के कौवाठोड़ पेट्रोल पंप के पास मारपीट में घायल एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बीएमसीटी मार्ग पर शव को रख चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी गई.

7 सितंबर 2020 की देर शाम रमाशंकर के परिजनों से उनके सगे भाई रमेश के परिजनों के बीच किसी बात को लेकर भीषण मारपीट हुई थी. दीपक पुत्र रमाशंकर, कुमारी अंजू पुत्री रमाशंकर, कुमारी आराधना पुत्री रामा शंकर, नंदनी देवी पत्नी रमाशंकर, और रमा शंकर पुत्र संतु घायल हो गए थे. अंजू और आराधना गंभीर रूप से घायल थीं, जिनका इलाज चल रहा था.

बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय आराधना की इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बीएमसीटी मार्ग पर गंभीर रूप से घायल अंजू को और मृतक आराधना के शव को रखकर चक्का जाम कर दिया. कौवाठोड़ बीएमसीटी मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने चक्का जाम हटाने का प्रयास किया.

मौके पर कुछ लोगों के द्वारा माहौल को शांति व्यवस्था बनाने की जगह खराब करने का प्रयास किया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने तक मृतक किशोरी के परिजन चक्का जाम हटाने से इनकार कर दिया. चौकी इंचार्ज मुजुरी विजय शंकर यादव ने बताया कि 7 सितंबर को हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी रमेश, इंद्रावती, रामनरायण, नरसिंह के खिलाफ 323, 504 और 325 धारा के तहत तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया था. किशोरी की हुई मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details