महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (pankaj chaudhary minister of state) शनिवार को जनपद के लक्ष्मीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर तीखा प्रहार किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. खासतौर से मेरे समाज के लोगों को धोखा दिया है. नीतीश जब लालू से अलग हुए थे, तब अपने समाज के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर उन्होंने अलग पार्टी बनाई. आज वही नीतीश कुमार लालू की पार्टी से जाकर मिल गए हैं. वह अपने आप और बीजेपी सहित बिहार की जनता को भी धोखा देने का काम कर रहे हैं.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले, नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को दिया धोखा - pankaj chaudhary minister of state
महराजगंज पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (pankaj chaudhary minister of state) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि वह बीजेपी सहित जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (
उन्होंने कहा कि देश की जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं. बीजेपी सरकार में ईडी और सीबीआई का कोई दुरुपयोग नहीं हो रहा है. बीजेपी सरकार में जांच एजेंसियों सहित सेना को भी स्वतंत्र किया गया है. जितने लोगों पर आरोप लगे हैं सभी एक मंच पर आने के प्रयास में हैं लेकिन सभी के अपने-अपने स्वार्थ कभी पूरे नहीं हो पाएंगे.
यह भी पढ़ें:महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने तीन सड़कों का किया लोकार्पण