उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार महराजगंज पहुंचे पंकज चौधरी, कही ये बड़ी बात - महराजगंज समाचार

जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार जनपद में पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने खासे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ थी, तभी उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधान सेवक के रूप में देश का काम करेंगे और उन्हीं के सेवक के रूप में आज मुझे मंत्रिमंडल में स्थान मिला.

पहली बार महराजगंज पहुंचे पंकज चौधरी
पहली बार महराजगंज पहुंचे पंकज चौधरी

By

Published : Aug 18, 2021, 8:28 PM IST

महराजगंज: प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव( UP Assembly Elections 2022) की तैयारी में अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत के साथ जुट गई हैं. बीजेपी(BJP) ने केंद्र की मोदी सरकार(modi govt) में यूपी के रहने वाले सात मंत्रियों को जनता का आशीर्वाद लेते हुए सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं को बताने के लिए मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने 16 अगस्त से इसकी शुरुआत भी कर दी है. बीजेपी की यह जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) 20 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा में मंत्री केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं. करीब 120 विधानसभाओं से होकर गुजरने वाली यह यात्रा बुधवार को महराजगंज पहुंची.

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं की सफलता की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को महराजगंज पहुंची. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी(Union Minister Pankaj Chaudhary) के नेतृत्व में जनपद में यात्रा के पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. यात्रा के स्वागत में पूरे जनपद में जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जनसभा के माध्यम से आम जनमानस को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

पहली बार महराजगंज पहुंचे पंकज चौधरी

पंकज चौधरी ने कहा की राष्ट्र के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद शपथ लेने वाले कैबिनेट के नए सदस्यों का संसद में परिचय प्राप्त करने की प्रथा का निवर्हन नहीं किया गया. विपक्ष के हंगामे के कारण पहली बार यह प्रथा टूटी. संसद की कार्रवाई ठप करनी पड़ी. प्रधानमंत्री ने मंत्रीमंडल विस्तार में 27 पिछड़ा वर्ग और 20 अनुसूचित वर्ग के साथ 11 महिलाओं को अपनी टीम में शामिल किया है. यह समाज के लिए अच्छा संदेश है.शासन की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जातीय जनगणना को कराने का निर्णय शासन स्तर से किया जाएगा. अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग के हित में काम कर रही है.

जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार जनपद में पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने खासे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ थी, तभी उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधान सेवक के रूप में देश का काम करेंगे और उन्हीं के सेवक के रूप में आज मुझे मंत्रिमंडल में स्थान मिला.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सुझाव था कि सभी नए मंत्री अपने क्षेत्र में जाने से पहले प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार का जो विकास का काम है, वह जमीनी स्तर पर पहुंच रहा है कि नहीं उसका भी मूल्यांकन इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार काम कर रही है. महराजगंज जनपद में जो भी बचे कार्य हैं, वह भी जल्द पूरे किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-जन आशीर्वाद यात्रा से विपक्षी नेताओं में हताशा : स्वतंत्र देव सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details