उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का कांग्रेस के ड्रीम प्रोजेक्ट 'न्याय योजना' पर मंथन

जिले में कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिंदबरम पहली बार उत्तर प्रदेश के महराजगंज पहुंचे. महराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया सिंह श्रीनेत के बुलावे पर वह पहली बार प्रचार अभियान में पहुंचे. यहां उन्होने ड्रीम प्रोजेक्ट न्याय योजना को लेकर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से बातचीत की.

By

Published : May 3, 2019, 7:11 PM IST

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का ड्रीम प्रोजेक्ट न्याय योजना पर मंथन

महराजगंज: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पहली बार किसी प्रत्याशी विशेष के प्रचार अभियान में शामिल होने उत्तर प्रदेश के महराजगंज पहुंचे. दरअसल वह महराजगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार सुप्रिया सिंह श्रीनेत के बुलावे पर पार्टी के ड्रीम प्रोजेक्ट न्याय योजना को लेकर महाराजगंज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मुखातिब हुए.

मंच से बोलते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम

पी. चिदंबरम ने भाजपा पर साधा निशाना

  • भाजपा अपने घोषणापत्र की बात नहीं कर रही है.
  • न्याय योजना को लागू नहीं किया जा सकता यह कांग्रेस का एक ढकोसला है, लेकिन मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि नया योजना का पूरा बजट देश के एक साल के पूरे बजट का एक फीसदी ही है.
  • किसान की आय दोगुनी करने वाली भाजपा के राज में आय तो दोगुनी नहीं हुई लेकिन किसानों का कर्जा जरूर दोगुना हो चुका है.

हमारे इस घोषणापत्र में गरीबी, बेरोजगारी को मिटाने का पूरा समाधान है. ऐसा पहली बार नहीं है हमने करके दिखाया ही है. चाहे कांग्रेस की मनरेगा स्कीम हो या फिर फूड सब्सिडी बिल या किसानों की कर्ज माफी योजना को ही याद करिए. यूपी के 10 साल के शासन में हमने 14 करोड़ लोगों को गरीबी के मकड़जाल से निकाल कर दिखाया था. इसके लिए देश विदेश की तमाम एजेंसियों ने कांग्रेस की पीठ-पीठ थपथपाई थी.
पी . चिदंबरम ,पूर्व वित्त मंत्री , कांग्रेसी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details