महारजगंज: नेपाल में भारत से प्याज निर्यात किया जाता था, लेकिन प्याज के बढ़ते दामों के बाद सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद तस्करी के जरिए प्याज बॉर्डर पार भेजा जा रहा है. आलू के कागज पर भी प्याज पास हो रहा है. इसकी वजह से महारजगंज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस वक्त महराजगंज जिले में प्याज 120 से 150 रुपये तक प्रति किलो बिक रहा है.
प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत नेपाल के नागरिकों को हो रही है. नेपाल के नागरिक भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्याज खरीदने आ रहे हैं. वहीं नेपाल में प्याज की किल्लतों को देखते हुए तस्कर भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर प्याज नेपाल भेज रहे हैं.