महराजगंज : जिला अस्पताल से सटी 100 शैय्या मैटर्निटी विंग में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर के संचालन के लिए पांच कमरे आवंटित किए गए हैं, जहां ताले लटक रहे हैं. हिंसा की शिकार महिलाओं के रहने, सुरक्षा, प्रशिक्षण, चिकित्सा, काउंसिलिंग आदि सुविधा देने के लिए यहां आज तक किसी भी पद पर स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई है.
हालांकि नियुक्ति के लिए आवेदन लिए गए हैं और जिम्मेदार अधिकारी शीघ्र ही नियुक्ति का दावा कर रहे है. वन स्टॉप सेन्टर के लिए भूमि चिन्हित की गई है. जिस पर भवन निर्माण के लिए धन आवंटित किया गया, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में यहां वन स्टॉप सेन्टर का संचालन कागजों में सिमट कर रह गया है.