उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, एक की मौत एक घायल - सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

यूपी के महराजगंज में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 23, 2020, 4:42 AM IST

महराजगंज:जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. यहां के गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के भैया फरेंदा के गुजरपुवा के पास गोरखपुर से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, गोरखपुर से कोल्हुई कस्बे के दो युवक बाइक से काफी तेजी से आ रहे थे. जब वह भैया फरेंदा के गुजरपुवा के पास पहुंचे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लेकर पहुंची. यहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details