महराजगंज: जिले में दिल्ली से आए एक युवक में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने इसकी पुष्टि की, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब इलाज के लिए युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया जाएगा. जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है, जिसमें इलाज के बाद 7 लोग ठीक भी हुए हैं.
महराजगंज में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया है. बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का एक 22 वर्षीय युवक दिल्ली से जैसे ही महराजगंज पहुंचा, स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना का लक्षण देखकर उसे क्वारंटाइन सेंटर पर रखा था. रविवार को महिला अस्पताल महराजगंज में इस युवक का नमूना लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था. यहां से सोमवार को देर शाम रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप मच गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की.