महराजगंज: जिले में मुंबई से आए एक नेपाली नागरिक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने इसकी पुष्टि की है. लगातार मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
नेपाल का यह नागरिक मुंबई से अपने कुछ साथियों के साथ महराजगंज पहुंचा था. यहां से नेपाल जाने के लिए जैसे ही सीमा पर पहुंचा तो नेपाली प्रशासन ने उसे एंट्री नहीं दिया. जिसके बाद नौतनवा में उसे क्वारंटाइन कराया गया था. सोमवार को लक्षण के आधार पर इसे महराजगंज जिले के महिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से 24 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. जिस में इस नेपाली नागरिक का भी नमूना शामिल था. मंगलवार की देर शाम को उस नेपाली नागरिक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में लगातार दो दिनों में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई है. इन दोनों लोगों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में स्वास्थ विभाग जुट गया है.
सोमवार की शाम को संक्रमित मिले बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के उस युवक के साथ रोडवेज की बस से 30 लोग आए थे. सभी लोगों को महराजगंज लाकर क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं नेपाल राष्ट्र के उस युवक के संक्रमित निकलने के बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री को स्वास्थ्य विभाग खंगालने में जुटा हुआ है.