उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, फिर मिला शव - process of killing and throwing a dead body is not stopping

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक भठ्ठे के समीप रविवार को सुबह टहलने गए लोगों को एक शव दिखाई दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
मामले की जानकारी देते आशुतोष शुक्ल,अपर पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Jan 19, 2020, 10:12 PM IST

महराजगंज: जिले में हत्या कर शव फेंकने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद के चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में भठ्ठे के समीप आज सुबह टहलने निकले लोगों को एक शव दिखाई दिया. शव के पास ही मोटरसाइकिल गिरी थी.

नहीं थम रहा है हत्या कर शव फेंकने का सिलसिला.

घटना की सूचना पाकर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक 40 वर्षीय विनोद पटेल पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है और महराजगंज में किराये पर रहता था. प्रथम दृष्टया पुलिस को मफलर से गला कसकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है.

हत्या के कारणों की जांच करने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-स्वामी चिन्मयानंद और रंगदारी मांगने वाले सभी आरोपियों की कल होगी पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details