महराजगंज.बसडिला में दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में एक की मौत हो गई है. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल युवक को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
पनियरा मुजुरी मुख्य मार्ग पर बसडीला में होली खेल रहे कुछ युवक डीजे की धून पर डांस कर रहे थे. मुख्य मार्ग से होकर जाने वाले राहगीरों के ऊपर अबीर गुलाल उड़ा रहे थे. इस दौरान सोहास गांव का 42 वर्षीय रामसकल पुत्र सुखराज यादव अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम से पनियरा बाजार जा रहा था और दुसरा बाइक गेहुअना निवासी 20 वर्षीय बबलू पनियरा से घर लौट रहा था.
इसे भी पढे़ंःअज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत
बसडिला के पास दोनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार रामसकल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पनेरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा (Primary Health Center Paniyara) में भर्ती कराया गया.
यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल गेहूंअना निवासी बबलू की पत्नी का पनियरा के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी हुआ है.
वह आज अस्पताल से अपनी पत्नी से मिलकर किसी कार्य के लिए बाइक से घर जा रहा था. इस मामले में पनियरा प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायल को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप