महराजगंजःजिले के पनियरा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मंदिर की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई (temple roof collapsed Maharajganj). वहीं, 5 लोग घायल हो गए. घायलो को इलाज के लिए सीएचसी पनियरा में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर डीएम सतेन्द्र कुमार और एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने जायजा लिया और मृतक व घायलों के परिजनों को सांत्वना दी.
महराजगंज में निर्माणाधीन मंदिर की छत गिरी, 1 की मौत 5 घायल - temple roof collapsed Maharajganj
महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मंदिर की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई (temple roof collapsed Maharajganj). जबकि 5 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर डीएम और एसपी पहुंचकर जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के राजौड़ा कला टोला तेंदुअहिया में काली माता के मंदिर का निर्माण हो रहा था. मंदिर के कमरे के ऊपर लिंटर लगा था, जो सोमवार को अचनाक गिर गया. इस दौरान काम कर रहे मजदूर घरभरन (70) पुत्र सरजू निषाद निवासी तेनुआहीया की मृत्यु हो गई है. जबकि जितेंद्र (28) ग्राम राजौरा खुर्द, रामधन (35) ग्राम राजौरा कला, बरसाती (30) ग्राम राजौरा कला, जितइ (45) राजौरा कला और जितेंद्र (25) ग्राम राजौरा घायल हुए हो गये है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया है. वहीं, घटनास्थल का जायजा लेने के बाद डीएम और एसपी पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंःसेल्फी ले रही किशोरी के बाल जनरेटर के पंखे में फंसे, सिर की चमड़ी तक निकल गई