उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता आदित्या का जिले में हुआ सम्मान

ब्राजील में डेफ ओलंपिक के बैडमिंटन खेल में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले महाराजगंज जनपद के मूल निवासी आदित्या को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया. आदित्या को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया.

etv bharat
ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता आदित्या

By

Published : Jun 18, 2022, 4:27 PM IST

महराजगंज: जनपद के मूल निवासी 13 वर्षीय आदित्या यादव ने ब्राजील में 1 से 14 मई तक आयोजित डेफ ओलंपिक के बैडमिंटन खेल में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे जिले सहित देश का नाम रोशन किया है. आदित्या की इस बड़ी उपलब्धि पर महराजगंज जिला प्रशासन ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उसे प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जिले की बेटी का हौसला अफजाई करते हुए एक लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.

बैडमिंटन में स्वर्ण पदक पाने वाली आदित्या मूल रूप से महराजगंज जनपद के पनियरा विधानसभा क्षेत्र के सिसवा की रहने वाली है. 13 वर्षीय आदित्या जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकती. उसके पिता गोरखपुर में रेलवे के कर्मचारी हैं और खेल से भी जुड़े हुए हैं. पिता और भाई से प्रेरणा पाकर आदित्य ने भी बैडमिंटन खेलने की शुरुआत की. ओलंपिक में मेडल हासिल करने के बाद भारत पहुंची आदित्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलाकात कर उसे आशीर्वाद दिया और प्रोत्साहित किया था.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता आदित्या
आदित्या के पिता दिग्विजय यादव ने बताया कि जब उनकी बेटी दो ढाई साल की हुई तो उन्हें पता चला कि वह बोल और सुन नहीं सकती. जिसके बाद उन्हें काफी निराशा हुई थी. धीरे-धीरे जब उनकी बिटिया बड़ी हुई तब उनका बेटा बैडमिंटन खेलता था. अपने भाई को देखकर आदित्या ने भी खेलना शुरू कर दिया. इसने आज यह मुकाम हासिल किया है. जिसमें कोच की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.आदित्या के कोच संजीत प्रधान का कहना है कि पिछले 6-7 साल से वह आदित्या को बैडमिंटन की ट्रेनिंग दे रहे हैं. आज उसने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया है जिसके लिए उन्हें गर्व है. पूरी आशा है कि अगले ओलंपिक में वह व्यक्तिगत वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल कर लाएगी.यह भी पढ़ें-ओलंपिक खिलाड़ियों पर धन वर्षा करेगी योगी सरकार


जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आदित्या को सम्मानित करने के बाद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा, कि महराजगंज जनपद की बिटिया ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. जो हम सभी के लिए एक गर्व की बात है. उम्मीद है कि जनपद के सभी जनप्रतिनिधि आगे बढ़कर उसका पूरा सहयोग करेंगे. सरकार खिलाड़ियों के प्रति गंभीर है और खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जा रही हैं. सैकड़ों गावों में स्टेडियम बनाने का काम चल रहा है. सरकार जहां गरीबों का विकास कर रही है, वहीं नौजवानों को खेल में बढ़ावा देने के भी प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details