महराजगंज: जिले में एक बुजुर्ग को खंभे में बांधकर पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुरंदरपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
महराजगंज: लोहे के पोल में बांधकर बुजुर्ग की पिटाई - खंभे में बांधकर पिटाई
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कुछ लोगों के द्वारा एक बुजुर्ग को खंभे में बांधकर पिटाई की गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. मामले का संज्ञान लेते हुए पुरंदरपुर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल चुन्नीपुर गांव के अखिलेश और अवधेश ने शनिवार को अपने ही गांव के टोला धनहिया निवासी हरिश्चंद्र को लोहे के पोल में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा था. इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं कुछ लोग इसे आपसी रंजिश तो कुछ प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं.
इस बारे में पुरंदरपुर के थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.