महराजगंज : जिले में रविवार को पनियरा थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन बीएमसीटी रोड पर जिप्सी कटलर मशीन की चपेट में आने से विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद जिप्सी कटलर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस जिप्सी कटलर मशीन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुटी है.
रविवार को ग्राम सभा कुआचांप कौआठोड़ निवासी शिवशरण (65) चौरी चौराहे से साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में निर्माणाधीन बीएमसीटी मार्ग पर चौरी चौराहे के पास एक जिप्सी कटलर मशीन सड़क को बराबर कर रही थी. उक्त सड़क पर कार्यदायी संस्था द्वारा यात्रियों के लिए आवागमन की सड़क नहीं छोड़ी गई थी. बुजुर्ग निर्माणाधीन रोड पर जिप्सी कटलर मशीन के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान वह कटलर मशीन की चपेट में आ गया. हदसे में घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं जिप्सी कटलर मशीन पर सवार चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मशीन को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.
महराजगंज: जिप्सी कटलर मशीन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत - old man died in maharajganj
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जिप्सी कटलर मशीन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे के बाद रोते-बिलखते मृतक के परिजन.
मृतक बुजुर्ग शिवशरण पुत्र महेश विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त था. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिप्सी कटलर मशीन को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.