महराजगंज:जिले के सदर कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित सुभाष नगर में भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक को घर से घसीट कर बुरी तरह से मारने-पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
सुभाष नगर निवासी जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक विधिनारायन यादव को उनके आवास पर दबंगों के द्वारा मारने- पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति उनकी जमकर पिटाई कर रहा है जबकि विधिनारायण यादव की पत्नी बचाव कर रही हैं. विधिनारायण यादव भी बचाव के लिए घर के अंदर भाग रहे हैं फिरभी दबंग उनको खींचकर बाहर पीट रहे हैं. वहीं विधि नारायण यादव की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से कॉलेज के कर्मचारियों में आक्रोश है.
कार्यालय अधीक्षक को दबंगो ने घर से खींचकर पीटा पीजी कॉलेज के सभी कर्मियों एवं शिक्षकों ने घटना की घोर निंदा
जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के सभी कर्मियों एवं शिक्षकों ने घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सोनकर ने कहा कि विधिनारायन घर बनवाकर वहां रहते हैं. उन्हें बिना वजह बार-बार प्रताड़ित किया जाता है. शिक्षक संघ महामंत्री छठ्टू यादव ने कहा कि कोतवाली से महज 100 मीटर स्थित विधिनारायन के घर में घुसकर इस तरह का तांडव करना यह बताता है कि पुलिस गंभीर नहीं है.
शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ. शांतिशरण मिश्र ने कहा कि विधिनारायन यादव के साथ यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है. लेकिन राजस्व और पुलिस विभाग इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है. भविष्य में कोई बड़ी घटना न घटे इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अभियुक्तों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.
इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.