महराजगंज: जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सर्दी खांसी और बुखार होते ही पीड़ित मरीज सीधे जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. मरीजों के अंदर अजीब सा डर देखा जा रहा है. जिला अस्पताल के ओपीडी में अचानक मरीजों की संख्या तीन गुना से अधिक बढ़ गई है.
जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन की खिड़की हो या डॉक्टरों का कमरा हर जगह मरीज व तीमारदार नजर आ रहे हैं. यहां आम दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ देखी जा रही है. कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी हैं. इलाज के लिए मास्क लगाकर भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल पहुंचे 2000 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर डॉक्टरों की कमरे के बाहर लाइन लगाकर अपने को दिखाने का इंतजार कर रहे थे. इन मरीजों में सबसे अधिक सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार और उल्टी से पीड़ित मरीज रहे.