उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 19, 2020, 2:05 PM IST

ETV Bharat / state

महराजगंज: जिला अस्पताल में होगी कोरोना की जांच, एक घंटे में होगी पुष्टि

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला अस्पताल में अब कोरोना वायरस की जांच की जाएगी. एक घंटे के अंदर कोविड-19 आरटी टेस्ट किट से कोरोना वायरस की पुष्टि होगी. जांच के लिए पहली किस्त में जिले को 5 हजार किट मिला है.

महराजगंज जिला अस्पताल में होगी कोरोना की जांच
महराजगंज जिला अस्पताल में होगी कोरोना की जांच

महराजगंज: जिला अस्पताल में अब कोरोना वायरस की जांच होगी. इसके लिए जिला अस्पताल को 5 हजार किट मिल गई है. जांच के लिए अस्पताल में ही सैंपल लिए जाएंगे और वहीं पर जांच भी होगी. कोविड-19 आरटी टेस्ट से लगभग एक घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो जाएगी.

महराजगंज जिला अस्पताल में होगी कोरोना की जांच

जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में जांच शुरू हो जाएगी
कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही उन लोगों का तुरंत पीसीआर टेस्ट होगा. जिसके लिए व्यक्ति का नाक औरक गले का स्वाब लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. इसके लिए लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण देने के बाद इस सप्ताह में जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में जांच शुरू हो जाएगी. जिससे जनपदवासियों को जांच कराने में काफी सुविधा मिलेगी.


इसकी जांच के लिए व्यक्तियों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा. ब्लड का एक बूंद किट पर रखकर एक घंटे के लिए छोड़ दिया जाएगा. एक घंटे में ही किट पर कोरोना वायरस का पता चल जाएगा.
-डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details