उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंजिश में भतीजे ने ताऊ की करवाई थी हत्या, हादसे का रूप देने को गाड़ी से कुचलवाया था - Maharajganj Police

मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज के नौतनवा के मुड़िला का है. युवक ने अपने ताऊ की हत्या को हादसे का रूप देने के लिए अपने ही पिकअप से उनका हादसा कराया था. जिसमें ताऊ की मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 7:35 PM IST

महराजगंज: नौतनवा के मुड़िला के पास बीते 19 मई को पिकअप की चपेट में आने से पैसिया बाबू निवासी मकोधर यादव की मौत हो गई थी. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस पहले इस मामले को हादसा मान कर चल रही थी, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर सुनियोजित हत्या का मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक मकोधर यादव के भतीजे प्रदीप कुमार यादव ने हत्या की योजना अपने दोस्तों संग बनाई थी. हत्या को हादसा दिखाने के लिए पिकअप से कुचलवाकर मार डाला था. पुलिस ने मुख्य आरोपित भतीजा प्रदीप कुमार यादव व पिकअप चालक सोहन सहानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस कार्यालय के सभागार में मकोधर यादव के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया. बताया कि नौतनवा क्षेत्र के पैसिया बाबू गांव निवासी मकोधर यादव की बीते 19 मई को मुड़िला के पास एक पिकअप ने कुचल दिया था. इस घटना में मकोधर की मौके पर ही मौत हो गई थी. प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा था, लेकिन सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में नौतनवा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने गहनता से जांच शुरू की तो मामला हत्या का निकला. पता चला कि जिस पिकअप की चपेट में आने से मकोधर यादव की मौत हुई थी, वह उसके भतीजे प्रदीप कुमार यादव की है.

जांच आगे बढ़ी तो यह जानकारी सामने आई कि प्रदीप के पिता की मौत चार साल पहले हुई थी. उनकी मौत के पीछे की वजह प्रदीप जादू-टोना को मानता था. इसके लिए वह बड़े पिता को जिम्मेदार मानता था. इसीलिए उनकी हत्या की योजना बनाई. बड़े पिता की गतिविधियों की उसे जानकारी थी. 20 मई को मकोधर यादव की बेटी की शादी होनी थी, उसके एक दिन पहले प्रदीप ने अपने दोस्तों संग हत्या की योजना बनाई. पिकअप को एक ढाबे पर खड़ा कर दिया. जैसे ही उसे पता चला कि उसके बड़े पिता साइकिल से नौतनवा जा रहे हैं, वह फौरन पिकअप के पास पहुंचा. पिकअप पर सवार हुआ. चालक सोहन ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए मकोधर को कुचल दिया और फरार हो गया.

इस घटना में मकोधर की साइकिल पिकअप के बोनट में फंस गई, जिसे सड़क के किनारे रेलवे अण्डर पास पुल के पास ईंट भट्ठा के सामने आरोपितों ने फेंक दिया. हादसे से क्षतिग्रस्त पिकअप के टूटे हुए हिस्से को बनवाने के लिए साजिद डेण्टर पीपीगंज के यहां बनवाने के लिए भेज दिया. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपित प्रदीप कुमार यादव निवासी ग्राम पैसिया बाबू थाना नौतनवां, किशोर सिंह पुत्र रघुपति सरन सिंह, शुभम सिंह उर्फ अश्वनी सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी पैसिया बाबू व सोहन पुत्र डल्लू सहानी निवासी ग्राम गजरहा थाना नौतनवां के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

इसमें से मुख्य आरोपित प्रदीप कुमार यादव व सोहन सहानी को थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, एसआई ओमप्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी, प्रवेश यादव, कृष्ण कुमार मिश्रा ने छपवा बस स्टाप से गिरफ्तार कर लिया. इस हादसे में क्षतिग्रस्त साइकिल व पिकअप को पुलिस ने बरामद कर लिया. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः कासगंज में गांव के बाहर पड़े मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, पुलिस आत्महत्या और हत्या में उलझी

ABOUT THE AUTHOR

...view details