महराजगंज: नौतनवा के मुड़िला के पास बीते 19 मई को पिकअप की चपेट में आने से पैसिया बाबू निवासी मकोधर यादव की मौत हो गई थी. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस पहले इस मामले को हादसा मान कर चल रही थी, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर सुनियोजित हत्या का मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक मकोधर यादव के भतीजे प्रदीप कुमार यादव ने हत्या की योजना अपने दोस्तों संग बनाई थी. हत्या को हादसा दिखाने के लिए पिकअप से कुचलवाकर मार डाला था. पुलिस ने मुख्य आरोपित भतीजा प्रदीप कुमार यादव व पिकअप चालक सोहन सहानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस कार्यालय के सभागार में मकोधर यादव के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया. बताया कि नौतनवा क्षेत्र के पैसिया बाबू गांव निवासी मकोधर यादव की बीते 19 मई को मुड़िला के पास एक पिकअप ने कुचल दिया था. इस घटना में मकोधर की मौके पर ही मौत हो गई थी. प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा था, लेकिन सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में नौतनवा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने गहनता से जांच शुरू की तो मामला हत्या का निकला. पता चला कि जिस पिकअप की चपेट में आने से मकोधर यादव की मौत हुई थी, वह उसके भतीजे प्रदीप कुमार यादव की है.
जांच आगे बढ़ी तो यह जानकारी सामने आई कि प्रदीप के पिता की मौत चार साल पहले हुई थी. उनकी मौत के पीछे की वजह प्रदीप जादू-टोना को मानता था. इसके लिए वह बड़े पिता को जिम्मेदार मानता था. इसीलिए उनकी हत्या की योजना बनाई. बड़े पिता की गतिविधियों की उसे जानकारी थी. 20 मई को मकोधर यादव की बेटी की शादी होनी थी, उसके एक दिन पहले प्रदीप ने अपने दोस्तों संग हत्या की योजना बनाई. पिकअप को एक ढाबे पर खड़ा कर दिया. जैसे ही उसे पता चला कि उसके बड़े पिता साइकिल से नौतनवा जा रहे हैं, वह फौरन पिकअप के पास पहुंचा. पिकअप पर सवार हुआ. चालक सोहन ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए मकोधर को कुचल दिया और फरार हो गया.