उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बॉर्डर से भारतीय पासपोर्ट के साथ नेपाली महिला समेत एजेंट गिरफ्तार

एसएसबी और इमिग्रेशन के अधिकारियों ने सोनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान एक नेपाली महिला समेत एजेंट को गिरफ्तार किया है. आव्रजन अधिकारियों ने इस महिला के पास से भारतीय पासपोर्ट बरामद किया है.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में नेपाली महिला और एजेंट

By

Published : Aug 21, 2022, 7:04 PM IST

महराजगंज:सोनौली बॉर्डर पर नेपाली महिला के पास से एसएसबी और आव्रजन अधिकारियों ने भारतीय दस्तावेज बरामद किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाली महिला के साथ एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है.

भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर शनिवार देर रात को एसएसबी और इमिग्रेशन के अधिकारियों ने दिल्ली से काठमांडू जा रही मैत्री बस की जांच की. इस दौरान अधिकारियों को एक नेपाली महिला के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड मिले. सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाली महिला समेत एक एजेंट को मौके से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:महराजगंज के पनियरा नगर पंचायत में गरीबों के घरों पर चलेगा बुलडोजर, ग्रामीणों में हड़कंप

महिला से पूछताछ के दौरान पता चला कि यह इंडियन पासपोर्ट के सहारे हांगकांग जाना चाह रही थी. नौतनवा सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इमीग्रेशन की तहरीर पर आरोपी नेपाली महिला और एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details