उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: मुंबई से लौटे नेपाली प्रवासी की सोनौली सीमा पर मौत, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर मुम्बई से लौटे एक मजदूर की मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई.

sonauli border in maharajganj
नेपाली प्रवासी की सोनौली सीमा पर मौत

By

Published : Jun 10, 2020, 7:31 PM IST

महराजगंज:देशभर में कोरोना वायरस को लेकर अब भी मजदूर अपने घरों के लिए पलायन को मजबूर हैं. ऐसे में पड़ोसी मुल्क नेपाल से अपनी रोजी रोटी के लिए आए नेपाली नागरिकों का भी पलायन हो रहा है. इसी क्रम में जिले के भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर मुम्बई से लौटे एक मजदूर की मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.

डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीमा पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई.

कोरोना के प्रभारी डॉ. अमित राव गौतम ने बताया कि मृतक मुम्बई में काम करता था और बस के माध्यम से बॉर्डर पर पहुंचा था. यहां उसकी मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के संपर्क में आए लोगों की भी कोविड-19 जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-महाराजगंज: अर्जुन ने की थी आद्रवन लेहड़ा देवी मंदिर की स्थापना, श्रद्धालुओं की लगती है भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details