महराजगंज: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रुके 268 नेपाली नागरिकों को वापस नेपाल भेज दिया गया. जिन नेपाली नागरिकों को वापस नेपाल भेजा गया, उन्होंने अपनी क्वरांटाइन अवधि पूरी कर ली थी.
महराजगंज: क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके 268 नेपाली नागरिकों को भेजा गया नेपाल
यूपी के महराजगंज में सौनोली बॉर्डर पर नेपाली नागरिकों को क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा गया था. क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर 268 नेपाली नागरिकों को वापस नेपाल भेज दिया गया.
सरकार ने नेपाली प्रशासन से बातचीत करने के बाद उन्हें सुरक्षित नेपाल भेज दिया. इनमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान सीमा पर दोनों देशों के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, एसएसबी, पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौजूद रही.
डिप्टी एसपी राजू कुमार शाव ने बताया कि 268 नेपाली नागरिकों को उनके वतन वापस भेज दिया गया है. अभी लगभग 700 से 800 नेपाली नागरिक भारत में फंसे है, जिनकी क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है. जल्द ही उन्हें भी उनके वतन भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में बनाए गए कुल 11 क्वारंटाइन सेंटर में नेपाली नागरिक रह रहे हैं.