महराजगंज: जिले के भारत-नेपाल सीमा के समीप बने एक क्वारंटाइन सेंटर में एक नेपाली युवक की शनिवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मृतक नेपाली युवक का ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा है. इसकी सूचना नेपाली प्रशासन को भी दे दी गई है.
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण बीते 18 मई को अलीगढ़ से नेपाली कामगारों के एक जत्था अपने वतन जाने के लिए महराजगंज जनपद के सोनौली सीमा पर पहुंचा था. लेकिन सीमा सील होने के कारण नेपाली प्रशासन ने उन्हें नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद भारतीय प्रशासन ने सभी नेपाली नागरिकों को सरहद के समीप नौतनवा कस्बे में स्थित एक कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखकर सभी के रहने-खाने सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.