महराजगंजः जिले में इन दिनों राजधानी से आई कई लक्जरी कार जिला मुख्यालय के चक्कर काटते दिख रही हैं. कभी वन विभाग के कार्यालय तो कभी जिलाधिकारी कार्यालय. हर कार्यालयों में बैठ यह लोग अपने को मुख्यमंत्री का करीबी बताते हुए अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं. ईटीवी की पड़ताल में मालूम हुआ कि यह हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला और प्रदेश अध्यक्ष नितेश और उनके ही कुछ साथी हैं, जो यहां एक निजी होटल में रुके हुए हैं.
दरअसल अनुभव शुक्ला ने महराजगंज के घुघुली थाना क्षेत्र के बारीगांव में रहने वाले सुधाकर सिंह को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण देने की बात कहते हुए उसे अपना मोहरा बनाया और सैकड़ों पेड़ कटवा डाले. कटवाए गए सभी अवैध पेड़ों को वन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान सुधाकर सिंह के घर से बरामद की है. जिसके बाद आनन-फानन में अनुभव शुक्ला और उनके राजनैतिक साथी इस मामले की पैरवी में लग गए. मामला हाथ से निकलता देख अधिकारियों से प्रदेश के मुखिया का परिचय देने लगे और अपना काम निकलवाने का भरपूर प्रयास किया. बावजूद इसके अनुभव शुक्ला अपने मोहरे को संरक्षण नहीं दे पाए.
इस बात का खुलासा होते ही ईटीवी भारत की सुधाकर सिंह के घर पहुंची. जहां अवैध रूप से सैकड़ों पेड़ों का जखीरा दिखा. उसी रात में सुधाकर ने कई ट्राली लकड़ियों को ठिकाने भी लगा दिया. वन विभाग ने अपनी छापेमारी में करीब बीस पेड़ों का जिक्र किया है, लेकिन मौके पर बीस से ज्यादा पेड़ों को हटाने में लगे सुधाकर ने भी बाजी मार ली.