महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में घर से बाहर शौच के लिए गयी एक महिला के साथ तीन दरिंदो ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद महिला चार घंटे तक खेत में ही बेहोश पड़ी रही. होश आने के बाद किसी तरह से रोते बिलखते महिला अपने घर पहुंची और आप बीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
पीड़ित महिला ने बताया कि वह सोमवार को शाम सात बजे घर से बाहर शौच के लिए खेत की तरफ गई थी. उसी समय गांव के तीन युवक आ रहे थे. तीनों को देखकर उसने रास्ते से किनारे होने की कोशिश की. जहां पास आने के बाद तीनों आरोपी उसे पकड़ लिए. तीनों ने वारदात को अंजाम दिया. महिला खेत में ही बेहोश हो गई. जहां वह रात 11 बजे तक बेहोश पड़ी रही.