महराजगंज :उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले में पुलिस को करीब एक साल से एक लापता महिला को ढूंढने में सफलता मिली. मगर इस सफलता के बाद भी पुलिस यह जानकर परेशान हो गई कि जिस सकीना को उन्होंने ढूंढ लिया है, वह अब प्रिया बन चुकी है. इसके अलावा प्रिया बनी सकीना ने दूसरी शादी कर ली है और वह अब नए पति के साथ खुश है. सकीना उर्फ प्रिया ने आरोप लगाया कि उसका पहला पति उसके साथ मारपीट करता था, इसलिए 2021 में वह ससुराल छोड़कर चली गई. अब वह अपने नए पति के साथ रहना चाहती है.
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पिछले कई साल के दौरान महराजगंज से 130 लोग संदिग्ध हालत में लापता हो गए थे. इन सभी लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन तलाश चलाया गया. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 38 लोगों को सकुशल ढूंढने में सफलता मिली. तलाशी अभियान के दौरान सोनौली से लापता सकीना की तलाश शुरू हुई. सकीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोनौली कोतवाली में दर्ज की गई थी. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि तलाशी के लिए दो दरोगा, दो कॉन्स्टेबल और एक महिला कॉन्स्टेबल की टीम बनाई गई. इस टीम में दरोगा मनीष पटेल, विवेक सिह, हेड कॉन्स्टेबल राणा प्रताप, हेड कॉन्स्टेबल अजय पाल के अलावा महिला आरक्षी संज्ञा तिवारी और कॉन्स्टेबल विनय को शामिल किया गया. इस टीम ने गुमशुदा लोगों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू की. साइबर सेल के जरिये यह पता किया गया कि किन लोगों का आधार नंबर एक्टिव है. यानी आधार नंबर के जरिये कितने गुमशुदा लोगों ने किसी सर्विस की सुविधा ली है. फिर लोकेशन को ट्रेस करने के बाद गुमशुदा तक पहुंच बनाई.