महाराजगंजः जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में असलहा दिखाकर तीन बदमाशों ने नगदी, लैपटाप और मोबाइल लूट लिया. लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, बैंक शाखा चलाने वाले लोगो में भय व्याप्त है.
बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र के घोड़हवा चौराहा से चौक मार्ग स्थिति एक बैंक शाखा संचालित है. शाखा में रोज की तरह आज भी कर्मचारी अपना काम कर रहा था. शाम करीब चार बजे तीन युवक मुंह पर मास्क लगाकर बैंक शाखा के अंदर घुस गए. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक युवक कर्मचारी से बात कर रहा है, जबकि दो युवक बाहर देख रहे हैं. इसी दौरान अचानक एक बदमाश युवक असलहा लेकर काउंटर के अंदर घुसकर कर्मचारी के पेट से सटा दिया. वहीं, एक अन्य बदमाश भी उसके उपर एक असलहा दिखाकर धमका रहा है, जबकि तीसरा बदमाश लॉकर से रुपये निकाल रहा है. कुछ ही समय के अंदर बदमाश नगदी, लैपटाप और मोबाइल लेकर भाग निकले.