महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में दरिंदों ने एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म किया फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुष्कर्म के बाद नाबालिग की गला घोंटकर हत्या - rape and murder case maharajganj
महराजगंज में किशोरी की दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को 12 वर्षीय किशोरी घर से कुछ दूर खर पतवार चुनने गई थी. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात युवकों ने उसको अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं वारदात को छुपाने के लिए दरिंदों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच-पड़ताल की.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गहराई से छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.