उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने महराजगंज के अस्पतालों का किया निरीक्षण - महाराजगंज हिंदी खबरें

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बुधवार को महराजगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में सरकार की योजनाओं का जायजा लिया और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक व कड़े दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 26, 2021, 4:57 PM IST

महराजगंज :कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं एवं मुफ्त राशन वितरण की जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को महराजगंज जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जिले का दौरा किया. उन्होंने सरकार की योजनाओं का जायजा लिया और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक व कड़े दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:पैरोल पर जाने से दो कैदियों ने किया इनकार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

महराजगंज जनपद में पहुंचे प्रभारी मंत्री बुधवार को एक्शन में दिखे. उन्होंने सबसे पहले फरेंदा कस्बे के बनकटी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की चिकित्सा सुविधाओं सहित बच्चों की डिलीवरी की व्यवस्थाओं एवं पिछले दिनों भर्ती हुए डिलीवरी के मरीजों के परिजनों से फोन पर बात कर अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली.

राशन की दुकानों की जांच की

प्रभारी मंत्री मुफ्त राशन वितरण की हकीकत जानने के लिए फरेंदा तहसील क्षेत्र के पिपरा विशंभरपुर अचानक जा पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को वितरित की जा रही राशन की दुकान की जांच की और ग्रामीणों से राशन वितरण की जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने राशन वितरण में लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों से लापरवाही कर रहे कोटेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार कोरोना संक्रमण कठिन दौर में प्रदेश की जनता की सेवा में पूरी तरह तत्पर है. प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं सहित पूरे प्रदेश के सभी अस्पतालों में दवाओं ऑक्सीजन की पूरी उपलब्धता है. गरीबों को मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है. संक्रमण के इस कठिन दौर में सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए प्रदेश सरकार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पूरी तत्परता से लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details