महराजगंज:केएमसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जननी सुरक्षा वार्ड व स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि केएमसी मेडिकल अस्पताल के चेयरमैन और पूरी टीम बधाई के पात्र है. उन्होंने प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य सेवा देने का काम किया है. भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है. जिनके माध्यम से बच्चों के जन्म के पूर्व से लेकर उनके जन्म के पश्चात तक चिकित्सीय देखभाल का प्रयास सरकार द्वारा किया जाता है.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता और खासकर महिलाओं के हितों पर विशेष ध्यान देते हैं. इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाती है. इनमें भी गर्भवती महिलाओं व बच्चों की विशेष चिंता उनको रहती है. इसका परिणाम है कि भारत में 50 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. महाराजगंज में भी दिसंबर तक पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि "मैं आश्वस्त हूं कि जिस प्रकार केएमसी पूर्व में न्यूनतम दर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवा देता आ रहा है". उसी प्रकार आगे भी सेवा भाव से जनपद के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता रहेगा.