उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी बोले- सांप्रदायिक कानूनों को पारित कराने में कांग्रेस ने की थी अंग्रेजों की मदद - सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पूरा देश 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगा. इसी को लेकर देश में बंटवारे का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन किया जाता है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

By

Published : Aug 13, 2023, 8:08 PM IST

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले से बातचीत

महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को महराजगंज पहुंचे. रविवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में भारत के विभाजन के समय देश में जमकर सांप्रदायिक दंगे हुए थे. बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. उस विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बंटवारे का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को वह नमन करते हैं.

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 1947 में भारत के विभाजन के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों में लाखों लोग विस्थापित हुए थे. देश में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. भारतीय इतिहास के इस अमानवीय अध्याय को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ले ली और असंख्य लोगों को विस्थापित होना पड़ा था. इसी को लेकर पीएम मोदी ने 15 अगस्त से पहले देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की बात कही थी. इसी को लेकर देश में 14 अगस्त को बंटवारे का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन किया जाता है. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस देश की युवा पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना एवं वेदना का स्मरण कराएगा. यह देशवासियों को देश में सदा शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित भी करेगा. पूरा भारत मंगलवार को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 को 70 साल तक अपने बच्चे की तरह पाला था. मंत्री ने कहा कि कहा जाता है कि 15 अगस्त 1947 में एक देश का बंटवारा हुआ था. जबकि यह दिलों का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था. उन्होंने कहा कि अखंड भारत के आजादी के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है. क्योंकि, इसी तारीख को देश का विभाजन हुआ था. 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त 1947 को भारत को पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया था. इस विभाजन में न केवल भारतीय उपमहाद्वीप के 2 टुकड़े किए गए, बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया. बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया. यह 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना. देश में अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई थी.

मंत्री ने कहा भारत का विभाजन किसी समुदाय के लिए लाभकारी नहीं हुआ. आज देश में कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता की ध्वजवाहक बनने का ढोंग करती है. उसी कांग्रेस ने कई सांप्रदायिक कानूनों को पारित करवाने में अंग्रेजों की मदद की थी. आज देश की जनता ने मन बनाया तो देश का परिदृश्य ही बदल गया. इस अवसर पर जिला संयोजक संजय पांडेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी पीड़ित परिजनों से बोले- विदेश में फंसे यूपी के लोग आएंगे वापस

यह भी पढ़ें- जानवरों के इलाज के लिए आईपीडी की शुरुआत, होंगे ऑपरेशन, सांसद मेनका गांधी ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details