महराजगंज:विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत लखिमा थरूआ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने हिस्सा लिया. इस दौरान मंत्री ने जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि आम लोगों के हितों की गारंटी स्वयं प्रधानमंत्री लेते हैं. पहले आलम यह था कि योजना का शिलान्यास एक सरकार तो उद्घाटन दूसरी सरकार करती थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन दोनों करते हैं. साथ ही उनका धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते हैं. इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। मोदी–योगी की सरकार गरीबों के आंसुओं को पोछने का काम कर रही है। यह रथ प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी, जिसके द्वारा शत–प्रतिशत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा.
दरवाजे पर मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ
मंत्री ने कहा कि प्रत्येक बहन को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, दिव्यांग को पेंशन, निराश्रित महिला को पेंशन और हर व्यक्ति का राशन कार्ड उसके दरवाजे पर बनेगा. इसके अलावा अन्य सभी योजनाओं का लाभ हमारे गरीब भाई–बहनों को उनके दरवाजे पर मिलेगा. जाति के नाम पर राजनीति करने वालों ने गरीबों को जातियों में बांटा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब की कोई जाति नहीं होती. देश में केवल चार जातियां हैं, गरीब, महिला, किसान और नौजवान। मोदी जी ने गरीबी का जीवन जीया, इसलिए गरीबों की पीड़ा को समझते हैं। इसलिए उसे मुफ्त राशन दे रहे हैं. 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और आवास दे रहे हैं.