उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी का दो दिवसीय दौरा, निरीक्षण के बाद दिया सख्त निर्देश - कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के प्रभारी मंत्री ने अपने दो दिवसीय दौरे पर मिठौरा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया. यहां पर मिड-डे-मील में शिकायत को मिलने के बाद कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

जिला प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी.

By

Published : Nov 17, 2019, 5:16 PM IST

महराजगंज:जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी जनपद के दो दिवसीय दौरे पर थे. दौरे के पहले दिन प्रभारी मंत्री ने मिठौरा ब्लॉक के रामपुरमीर गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की. इस दौरान निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों को चेतावनी दिया. वहीं राम मंदिर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने स्वीकार किया है.

जिला प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी.
राशन वितरण और कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई के दिया आदेश
प्रभारी मंत्री ने गांव के परिषदीय विद्यालय की भी जांच किया, जिसमें नामांकन के सापेक्ष मौजूद बच्चों की संख्या कम होने पर अध्यापकों को चेताया. मध्यांतर भोजन की जांच के बाद राशन वितरण और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. साथ ही सभी अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के प्रति गंभीर होने की चेतावनी देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर किसी तरह से योजना में लापरवाही की शिकायत मिली तो अधिकारियों की खैर नहीं है.

अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
प्रभारी मंत्री ने तहसील सभागार में जिले के सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को क्रियान्वित करने की दिशा निर्देश भी दिया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details