उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: दूसरे प्रदेशों ने आए मजदूरों को किया जा रहा क्वारंटाइन

यूपी के महराजगंज जिले में बाहर से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. यह वह मजदूर हैं जो अन्य राज्यों में मजदूरी करते थे. साथ ही कुछ मजदूरों ने क्वारंटाइन सेंटरों में खाना नहीं मिलने का आरोप लगाया है.

महराजगंज ताजा समाचार
अन्य प्रदेशों ने आए मजदूरों को किया जा रहा क्वारंटाइन

By

Published : May 2, 2020, 1:41 PM IST

महराजगंज: जिले में पैदल और साइकिल से अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही उनके रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेन्टर में कुछ और ही बयां कर रही है.

मजदूर पहुंच रहे हैं घर
जिले में लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूर साइकिल से और पैदल ही घर पहुंचने के लिए जान की बाजी लग रहे हैं. बता दें कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के सरकार ने द्वारा लाॅकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी है. ऐसे में अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूर जैसे- तैसे अब घर आने लगे हैं.

क्वारंटाइन सेंटर में नहीं है अच्छी व्यवस्था
कोरोना संक्रमण के फैलने के डर से प्रवासी मजदूरों को उनके गांव से पहले ही रास्ते में रोक कर क्वारंटाइन तो किया जा रहा है, लेकिन यहां क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं का जमीनी हकीकत कुछ और ही है. बता दें कि तमाम क्वारंटाइन सेन्टर में रहने लोगों के लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. साथ ही ऐसे तमाम लोग हैं जो अपने घरों का खाना मगा कर खा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 116 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2328

जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को कुल 9 बसों से 195 लोग और साइकिल से चार लोग आए. जिनका आवश्यक चिकित्सकीय परिक्षण करा कर संबंधित ब्लाकों में उनको पहुंचा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details