उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: मनरेगा मजदूरों ने ग्राम प्रधान पर लगाया काम न देने का आरोप

महराजगंज जिले के निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा मिश्रौलिया के मनरेगा मजदूरों ने काम न देने पर तहसील गेट के सामने ग्राम प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इनका आरोप था कि रोजगार सेवक अपने चहेतों को काम दे रहे हैं.

मनरेगा मजदूरों ने किया ग्राम प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मनरेगा मजदूरों ने किया ग्राम प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 11, 2020, 6:02 PM IST

महराजगंज: जिले के निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा मिश्रौलिया के मनरेगा मजदूरों ने शनिवार दोपहर में निचलौल तहसील गेट पर ग्राम प्रधान के खिलाफ फावड़ा और टोकरी लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने चहेते मजदूरों को काम पर लगाकर अन्य लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. इस मामले को लेकर मनरेगा मजदूरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

मनरेगा मजदूरों ने बताया कि गांव में इस समय लाॅकडाउन से घर की हालत खराब हो गई है. सरकार गांव में ही रोजगार देकर सबका भरण पोषण करना चाहती है. इसे लेकर मनरेगा योजना से चकरोड की भराई और तालाब की खुदाई और अन्य कच्चा काम कराया जा रहा है, जिससे लोगों को गांव में ही रोजगार मिल सके, लेकिन गांव के रोजगार सेवक केवल अपने चहेते मजदूरों को ही काम दे रहे हैं.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर पाल ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम कराने का निर्देश है. इसके लिए मजदूरों को सचेत किया जा रहा है. मजदूर काम पर न लगाए जाने का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details