उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक, रणनीति को लेकर होगी चर्चा - भाजपा

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 12:15 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को हर स्तर पर आगे बढ़ाने पर जुटी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. भाजपा कोर ग्रुप में बैठक में राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे. लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी की बैठक में चर्चा होगी.


प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों व आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी. लोकसभा क्षेत्रों में कौन सा उम्मीदवार बेहतर चुनाव लड़ सकता है और कौन सा सांसद इस बार चुनाव मैदान में उतरने में जीतने में नुकसान पहुंचेगा. इसके साथ ही बैठक में प्रदेश की हारी हुई 14 लोकसभा क्षेत्रों में जीतने के लिए क्या कुछ करना होगा, किस जाति और किस वोट बैंक को साधने के लिए कौन सा उम्मीदवार उतारा जा सकता है, ऐसे तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की जाएगी. एक दिन पहले भी चुनावी तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कहा कि 'पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया और लोगों तक पहुंचने का काम हुआ. उन्होंने कहा कि महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत घर-घर सम्पर्क अभियान, लोकसभा रैलियां, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन, सम्पर्क से समर्थन सहित सभी कार्यक्रमों व अभियानों में उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिम्मेदारियां और चुनौतियां बढ़ने वाली है, इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्येक कार्यक्रम व अभियान की पूर्व तैयारी तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन के तैयार रोडमैप के साथ हर चुनौती से निपटने का तंत्र तैयार करना है.

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का आदेश: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक हफ्ते तक खुदाई नहीं होगी, सर्वे पर दो दिन का रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details