उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराजगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग - up news

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा से लगने वाली महराजगंज और रूपंदेही जिले के अधिकारियों के बीच यह बैठक हुई. इसमें दोनों देशों के सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग, सूचनाओं का आदान प्रदान कर कार्रवाई करने जैसे मुद्दों पर सहमति बनी.

भारत-नेपाल सीमा

By

Published : Feb 25, 2019, 10:18 PM IST

महाराजगंज: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक एसएसबी के हेड क्वार्टर में आयोजित की गई. इसमें भारत-नेपाल सीमा से सटे जिले के प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों समेत एसएसबी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

कई मुद्दों पर बनीं सहमति.

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा से लगने वाली महाराजगंज और रूपंदेही जिले के अधिकारियों के बीच यह बैठक हुई. इसमें दोनों देशों के सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग, सूचनाओं का आदान प्रदान कर कार्रवाई करने जैसे मुद्दों पर सहमति बनी.

बैठक के उपरांत पुलिस आईजी जोन जय नारायण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्र के जिले के सीडीओ एवं एसपी के साथ कई बिंदुओं पर सहमति बनी. अपराधियों की आवाजाही और भगोड़ा होने की स्थिति में गिरफ्तारी सहित शराब की तस्करी एवं अन्य गतिविधियों के संचालन को रोकने हेतु संयुक्त पेट्रोलिंग करने आदि सभी मुद्दों पर सहमति बनी. इस बैठक में महाराजगंज के जिला अधिकारी, कप्तान सहित अपर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details