लखनऊ: बसपा प्रमुखमायावती लगातार पीएम मोदी पर हमलावर हैं. रविवार को बसपा सुप्रीमो ने जहां पीएम किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ पर बीजेपी सरकार को घेरा था, वहीं सोमवार को मायावती ने कुंभ में मोदी के स्नान पर सियासी हमला किया. मायावती ने पीएम मोदी के संगम में डुबकी लगाने पर कहा कि 5 सालों के पाप संगम में डुबकी लगाने से क्या धुल जाएंगे.
मोदी सरकार पर मायावती का तंज, क्या संगम में डुबकी लगाने से धुल जाएंगे पाप - यूपी न्यूज
गोरखपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई तो मायावती ने इसे किसानों का अपमान करने वाली योजना करार दिया. अब मायावती ने पीएम मोदी के संगम में डुबकी पर सियासी तीर चलाए हैं.
मायावती ने कहा कि बीते 5 सालों में जनता से विश्वासघात, वादाखिलाफी के पाप संगम में डुबकी से धुलने वाले नहीं हैं. नोटबंदी, जीएसटी सरकार की जल्दबाजी में देश की गरीब जनता पर थोपी गई. नोटबंदी जीएसटी की जबरदस्त मार को आम जनता इतनी आसानी से माफ करने वाली नहीं है. मायावती ने केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई किसानों और मजदूरों की योजनाओं पर भी हमला किया. मायावती ने कहा कि सरकार को किसान और मजदूरों के बीच अंतर समझना होगा. 500 रुपये महीना मिलने वाली आर्थिक सहायता असल में भूमिहीन खेतिहर मजदूरों के लिए होनी चाहिए थी, ना कि किसानों के लिए.
मायावती ने कहा कि किसान जैसे मेहनतकश समाज के लिए सरकार का यह एहसान अपमान है. किसान को उसकी उपज का वाजिब और लाभकारी मूल्य मिले तभी ठीक है. फिलहाल बसपा सुप्रीमो के निशाने पर केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी हैं. लगातार दूसरे दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर सियासी हमला किया है.