महराजगंज:उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं दवा की दुकानों से मास्क और सेनिटाइजर गायब हो गएं हैं. इसको लेकर जहां जनपदवासी काफी परेशान और हैरान हैं, वहीं अब जिला प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से सैनिटाइजर का उत्पादन कराने का दावा कर रहा है.
मास्क और सेनिटाइजर गायब
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते ही महाराजगंज जिले के दवा की दुकानों से सैनिटाइजर और मास्क गायब हो गए हैं, जिसे लेकर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हैं. वहीं दवा व्यवसायियों का कहना है, कि उनके पास जो मास्क और सैनिटाइजर था, उसे निर्धारित मूल्य पर बेच दिया गया. अब उनके पास उपलब्ध ही नहीं है तो कहां से दें. सैनिटाइजर और मास्क के लिए कंपनियों को आर्डर पे आर्डर दिया गया है लेकिन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
जान की बाजी लगाकर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तो जमीनी हकीकत कुछ और सामने आई. जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला महामंत्री विनय नायक ने बताया कि महराजगंज जिले में पत्रकारों को भी सैनिटाइजर और मास्क नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीजों की रिपोर्टिंग पत्रकार जान की बाजी लगाकर कर रहे हैं. जिले के किसी भी दुकान पर न तो मास्क मिल रहा है और न ही सैनिटाइजर.