लखनऊ: देश में बढ़ते कोरोना वायरस की महामारी के बीच कुछ मुनाफा खोर इस संकट की घड़ी में भी मुनाफाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और गोरखपुर जिले में मास्क और सेनिटाइजर को निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बेचने के मामले सामने आए हैं. दोनों जिलों के जिला प्रसाशन ने कालाबाजारी रोकने के लिए ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
महाराजगंज: जिले में कोरोनावायरस को लेकर मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है, जिससे बाजारों में इसकी कमी देखी जा रही है. इससे दुकानदारों के द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है. इसे जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी उपजिलाधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है.
मेडिकल स्टोरों पर चलाया जा रहा है चेंकिग अभियान
जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद ड्रग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक द्वारा जिले के विभिन्न दुकानों पर मास्क और सेनिटाइजर को लेकर चेंकिग अभियान चलाया गया सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि किसी भी दशा में निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बेचते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने लोगों से सहयोग करने की भी अपील की. जिलाधिकारी ने भी लोगों से अपील किया है कि सभी लोग इस महामारी से निपटने में सहयोग करें. जिले में अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं पाया गया है. कुछ लोगों को संदिग्ध बताया गया था, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव पाया गया है.