महराजगंज: पुलवामा हमले में शहीद हुए यूपी के महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र के हरपुर बेलहिया निवासी शहीद पंकज त्रिपाठी के मूर्ति का अनावरण शुक्रवार को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने किया. शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी की बरसी पर गावं में शहीद स्थल पर मूर्ति स्थापना के अनावरण में जिले के सभी अधिकारी समेत भारी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे.
अनावरण के पश्चात बरसी के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी और गांववासियों द्वारा दो मिनट का मौन भी रखा गया. वहीं शहीद पंकज त्रिपाठी के याद में परिवार ने भी शहीद स्थल पर 24 घण्टे का अखण्ड रामायण का पाठ कराया.