महराजगंज: कोरोना वायरस का असर सीमा पर पर्यटन व्यवसाय पर बुरी तरह पड़ा है. सीमा पर पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण बहुत से डिपो ने सोनौली से चलने वाली अपनी रोडवेज बसों को रोक दिया है.
सोनौली बस स्टेशन से हर दिन 23 डिपो की 98 रोडवेज बसें चलती थीं, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण 19 बसों को बंद कर दिया गया और 79 बसों का ही संचालन हुआ. रोडवेज के विभागीय आंकड़े के अनुसार सोनौली डिपो से हर दिन आठ हजार के आसपास यात्रियों का आवागमन होता है. महानगरों के लिए भी सोनौली से सीधी बस सेवा है, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने से कई बसे बंद हो गई हैं.