महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा में आम तोड़ते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
महराजगंज: आम तोड़ने गए युवक की करंट लगने से मौत - death due to high voltage current
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. जिस पेड़ पर वह चढ़ा उसी पेड़ से 11000 वोल्टेज की लाइन गुजर रही थी.
नगर पंचायत पनियरा का 18 वर्षीय कुर्बान धान की रोपाई करने के लिए पड़ोसी के खेत में गया था. रास्ते में एक आम के पेड़ के नीचे कुछ पके आम गिरे थे. इसे खाने के बाद वह आम के पेड़ पर चढ़ गया. जिस आम के पेड़ पर कुर्बान चढ़ा, उस पेड़ से होकर 11,000 वोल्टेज की सप्लाई नगर पंचायत पनियरा में गई है. जिस समय युवक पेड़ पर चढ़ा, उस दौरान विद्युत आपूर्ति हो रही थी. इससे युवक पेड़ पर चढ़ने के बाद बिजली के तार के संपर्क में आ गया.
करंट लगने से युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आम के पेड़ से शव को नीचे उतारा. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.