महराजगंजः लॉकडाउन के दौरान जिले के सोनौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, मुखबिर की सूचना पर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस ने नशीली व प्रतिबंधित दवाओं को नेपाल बेचने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध दवाएं बरामद की.
महराजगंजः अवैध दवाइयों को नेपाल बेचने जा रहा युवक गिरफ्तार - नशीली दवाओं को नेपाल बेचने
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में लॉकडाउन के दौरान नशीली दवाओं को नेपाल बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में अवैध दवाइयां बरामद की गई.
![महराजगंजः अवैध दवाइयों को नेपाल बेचने जा रहा युवक गिरफ्तार अवैध दवाइयां बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6923424-1070-6923424-1587724664635.jpg)
अवैध दवाइयां बरामद
नशीली दवाएं बेचने जा रहा युवक गिरफ्तार
सीओ राजू कुमार शाव ने बताया कि, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसएसबी और पुलिस सोनौली कस्बे में गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति ड्रग्स को किसी झोले में छुपाकर नेपाल भेजने के फिराक में है, जिसके बाद पुलिस और एसएसबी की टीम ने घेराबंदी कर युवक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के पास से नशीली दवाएं और टेबलेट्स बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.