महाराजगंज: फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की की फोटो लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश करने वाले एक युवक को साइबर टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक पर आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है.
फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर पोस्ट की आपत्तिजनक फोटो, गिरफ्तार - युवती की फोटो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
महाराजगंज जिले में फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर एक लड़की की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोच लिया. आरोपी ने एक लड़की को बदनाम करने की नीयत से उसकी अश्लील फोटो को आपत्तिजनक कमेंट्स के साथ फर्जी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था.
इन दिनों मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस नारी सुरक्षा और नारी सम्मान के लिए अभियान चला रही है. इसी बीच श्यामदेउरवा क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने एसपी से शिकायत की कि फेसबुक के जरिए एक युवक ने उनकी बेटी की अश्लील फोटो डाल दिया है. उन्होंने बताया कि संबंधित नंबर पर फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा था. एसपी के निर्देश पर इस मामले में भारतीय दण्ड संहिता व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.
साइबर सेल और श्यामदेउरवा पुलिस ने ग्राम छातीराम-परतावल निवासी जावेद को परतावल बाजार से गिरफ्तार कर लिया. एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि आरोपी युवक पर अपराध संख्या 226/20, धारा 469, 505 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.