महराजगंज: नेपाल के पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मंगलवार को जिले के परसामालिक थाना क्षेत्र में बहने वाला पहाड़ी नाला महाव में अचानक भारी मात्रा में पानी आ गया. खतरे के निशान को पार करते हुए महाव का तटबंध चार स्थानों पर टूट गया. इसके टूटने से पानी आधा दर्जन गांव की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. सैकड़ों किसानों की धान की रोपाई बर्बाद हो गई है. महाव तटबंध टूटने के बाद नौतनवा तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता हालात का जायजा लेने पहुंचे. बाढ़ के नुकसान का जायजा लिया और और उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं.
नेपाल से निकलने वाली महाव नदी पर बना तटबंध पहली बरसात में ही टूट गया, जिससे 6 गांवों की तरफ बरसात का पानी बढ़ रहा है. सिचाईं विभाग हर साल महाव तटबंध की मरम्मत में लाखों रुपए खर्च करते हैं, लेकिन यह तटबंध पहली बरसात ही नहीं झेल सका. डेंजर लेवल पार होते ही महाव नाला का तटबंध अमहवा व विशुनपुरा गांव के सामने 15 मीटर, खैरहवा दूबे गांव के पश्चिमी तटबंध दो स्थानों पर 50 मीटर व चंद्रशेखर सिंह के खेत के सामने 25 मीटर टूट गया.