उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंजः रास्ता भटकी दो बच्चियों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया - पुलिस ने दो बच्चियाें को परिजनों को सौंपा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में दो छोटी बच्चियां भटक कर सोनौली-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गई थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया.

police handover two girls.
पुलिस ने बच्चियों को परिजनों को सौंपा.

By

Published : Apr 14, 2020, 8:46 AM IST

महराजगंजः लॉकडाउन के दौरान जिले के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली थाना क्षेत्र में दो बच्चियां भटकर सोनौली-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.

पुलिस ने बच्चियों को परिजनों को सौंपा.

गांव से भटक कर 10 किलोमीटर दूर पहुंची बच्चियां
जिले के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली थाना क्षेत्र के खनुआ गांव से दो छोटी बच्चियां भटककर अपने गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर नौतनवा कस्बे के सोनौली-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनाें बच्चियों को अपने साथ थाने ले गई और बच्चियों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी.

देर रात पुलिस को खनुआ गांव से दो बच्चियों के गायब होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने गांव में जाकर बच्चियों की उनके परिजनों से पहचान कराई और उनके परिजनों को सौंप दिया.

डिप्टी एसपी राजू कुमार शाव का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान पुलिस लोगों से कानून व्यवस्था का अनुपालन करा रही है. साथ ही इस दौरान पुलिस विभिन्न समस्याओं से गुजर रहे ग्रामीणों की मदद के लिए भी तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details