महराजगंजः लॉकडाउन के दौरान जिले के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली थाना क्षेत्र में दो बच्चियां भटकर सोनौली-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.
गांव से भटक कर 10 किलोमीटर दूर पहुंची बच्चियां
जिले के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली थाना क्षेत्र के खनुआ गांव से दो छोटी बच्चियां भटककर अपने गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर नौतनवा कस्बे के सोनौली-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनाें बच्चियों को अपने साथ थाने ले गई और बच्चियों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी.