महराजगंज: कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन कई तरीके के एहतियात बरत रही है, फिर भी कुछ ऐसे लोग है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक मिनी ट्रक में करीब 59 मजदूर महराजगंज पहुंचे. ड्राइवर ने गाड़ी पर अवश्यक सामग्री चस्पा कर पुलिस को चकमा देकर करीब 59 लोगों को शनिवार को जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में लाया.
59 मजदूरों को किया गया क्वारेंटाइन इन सबको देखकर लोगों मे हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर कोल्हुई पुलिस ने उन सभी को ट्रक सहित पकड़ लिया और भागीरथी कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज मे क्वारेंटाइन किया. साथ ही उन सभी के खाने पीने का इंतजाम भी किया.
पुणे से आए मजदूरों को किया गया क्वारेंटाइन
यह सभी लोग पांच थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इनमें से एक नेपाल का भी नागरिक है. ये सब पुणे में मजदूरी का काम करते थे. सीओ अशोक मिश्र ने बताया कि सभी लोगों को भागीरथी कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया है. डॉक्टर के परीक्षण के बाद इन सभी को इनके गांवो में बने क्वारेंटाइन सेंटरो में क्वारेंटाइन किया जाएगा.
वहीं इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. अब हर वाहन की सघनता से तलाशी लिए बिना प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रक पर आवश्यक सामग्री का पोस्टर चस्पा कर कई जिलों की पुलिस को चकमा देकर यह ट्रक महराजगंज जिले में आ पहुंची.