महाराजगंज: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. इसी को लेकर महाराजगंज मेंं मजदूर और दिहाड़ी मजदूर के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए है. ऐसे समय में पुलिस इन लोगों की मदद कर रही है. जिले के फरेंदा में कई दिनों से भूखे-प्यासे मजदूर परिवार को जब पुलिस ने राशन, सब्जी और बिस्कुट के पैकेट दिए, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र स्थित करहिया गांव मेंं सुल्तान नाम का युवक, पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. युवक सुल्तान चाट और फुलके बेचने का काम करता है. लॉकडाउन की वजह से उसका धंधा चौपट हो गया. साथ ही खाने के भी लाले पड़ गए. गुरुवार को जब उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस से सहायता मांगी. तो उसके बाद पुलिस उसके पास पहुंची. साथ ही पुलिस ने सुल्तान और उसके परिवार को राशन सब्जी, तेल और बिस्कुट के पैकेट दिए.