उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पुलिस ने भूखे गरीब परिवार को दिया राशन और बिस्कुट

यूपी के महाराजगंज जिले में लॉकडाउन ने चलते गरीबों और मजदूरों को रोजी रोटी को लेकर खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते जिले की पुलिस ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. पुलिस जरूरतमंद लोगों को राशन और बिस्कुट के पैकेट बांट रही है.

महाराजगंज ताजा समाचार
पुलिस गरीबों को बांट रही राशन

By

Published : Apr 10, 2020, 8:53 AM IST

महाराजगंज: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. इसी को लेकर महाराजगंज मेंं मजदूर और दिहाड़ी मजदूर के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए है. ऐसे समय में पुलिस इन लोगों की मदद कर रही है. जिले के फरेंदा में कई दिनों से भूखे-प्यासे मजदूर परिवार को जब पुलिस ने राशन, सब्जी और बिस्कुट के पैकेट दिए, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

पुलिस गरीबों को बांट रही राशन

जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र स्थित करहिया गांव मेंं सुल्तान नाम का युवक, पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. युवक सुल्तान चाट और फुलके बेचने का काम करता है. लॉकडाउन की वजह से उसका धंधा चौपट हो गया. साथ ही खाने के भी लाले पड़ गए. गुरुवार को जब उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस से सहायता मांगी. तो उसके बाद पुलिस उसके पास पहुंची. साथ ही पुलिस ने सुल्तान और उसके परिवार को राशन सब्जी, तेल और बिस्कुट के पैकेट दिए.

इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कैसी है भारत की तैयारी

एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान पुलिस मरीजों की भी मदद कर रही है और भूखे प्यासे लोगों को खाना भी खिला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details