उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ित पर ही लगा दिया गुंडा एक्ट, जानिए क्या तर्क दे रही पुलिस - up police

महराजगंज की पनियरा थाना पुलिस ने पीड़ित पर ही गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी. अब पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.

दीपचंद.
दीपचंद.

By

Published : Dec 29, 2020, 5:57 PM IST

महराजगंज: पनियरा थाना पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. पनियरा पुलिस ने शिकायत करने आए एक पीड़ित के खिलाफ ही गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी. पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई.
कार्रवाई के नाम पर एनसीआर दर्जपनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहरामपुर निवासी दीपचंद ने बताया कि 3 सितंबर 2020 को सुबह लगभग 8 बजे उसके ही गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे पीटकर घायल कर दिया था. आरोपी उसे मरा समझ कर भाग गए थे. गांव के कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल से पीड़ित को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के बाद पीड़ित की जान बच सकी.

इस मामले में पीड़ित ने पनियरा पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई. आरोप है कि पनियरा पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के नाम पर एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी.

ठंडे बस्ते में पड़ा न्यायालय का आदेश
कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर महराजगंज न्यायालय से एनसीआर को एफआईआर में तब्दील कराने की अपील की. न्यायालय ने पनियरा पुलिस को 6 नवंबर 2020 को दर्ज एनसीआर की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दावा है कि पनियरा पुलिस ने उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

पीड़ित को ही बना दिया गुंडा
कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने पीड़ित दीपचंद और उसके छोटे भाई रोहित के खिलाफ ही गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी और नोटिस भी जारी कर दिया. पीड़ित अब न्याय की गुहार लगाए या गुंडा एक्ट की कार्रवाई से बचने के लिए न्यायालय और उच्च अधिकारियों के चक्कर लगाए. पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.

गुंडा एक्ट की कार्रवाई पर बोले उपनिरीक्षक
इस संबंध में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा तब्दील कर दी गई हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि गुंडा एक्ट की कार्रवाई कैसे हुई यह नहीं पता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details